Sidhi news:अधिवक्ता संघ सीधी का शपथ ग्रहण विवादों में घिरा, दो माह बाद भी अधूरा समारोह, दो बार होगी शपथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर लगाए गए गंभीर आरोप
Sidhi news:अधिवक्ता संघ सीधी का शपथ ग्रहण समारोह दो माह की देरी के बाद आयोजित तो हुआ, लेकिन यह आयोजन भी विवादों और आरोप–प्रत्यारोप के बीच अधूरा रह गया। खास बात यह रही कि अधिवक्ता संघ में एक नहीं बल्कि दो बार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और उनके छह साथियों ने पदभार ग्रहण कर शपथ ली, जबकि दूसरे चरण में सचिन पुस्तकालय प्रभारी और कार्यकारी सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे, जिसके लिए अलग से आयोजन किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वर्तमान चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल विशेष रूप से उपस्थित रहे। हालांकि, उनकी मौजूदगी भी विवादों से अछूती नहीं रही। अधिवक्ता संघ सीधी के सचिव रविंद्र गौतम ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल क्षत्रिय वर्ग के बारे में सोचते हैं और ब्राह्मण समाज की लगातार उपेक्षा कर रहे हैं। सचिव का कहना है कि अधिवक्ता संघ के भीतर ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्ग के बीच खींचतान की स्थिति बनी हुई थी, जिसे सुलझाने के बजाय अजय सिंह राहुल ने एक वर्ग का खुलकर समर्थन किया और दूसरे वर्ग को नजरअंदाज किया।
Sidhi news:इतना ही नहीं, सचिव रविंद्र गौतम ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष आए दिन गाली–गलौज करते हैं और अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं। इस संबंध में जिला न्यायाधीश से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई या संज्ञान नहीं लिया गया है। सचिव के अनुसार, अध्यक्ष द्वारा बार–बार किए जा रहे विवादों से अधिवक्ता संघ की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।
शपथ ग्रहण समारोह में केवल लगभग 60 अधिवक्ता ही उपस्थित रहे, जबकि ढाई सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। अधिवक्ताओं की इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति ने भी संघ के भीतर असंतोष और मतभेदों को उजागर कर दिया है।
