Sidhi news:सीधी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के निर्देशन एवं जिला खनिज अधिकारी श्री कपिल मुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में प्रभारी खनि निरीक्षक शिशिर यादव एवं देवेन्द्र महोबे द्वारा ग्राम गोतरा उत्तर टोला, तहसील कुसमी से प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान गोपद नदी घाट पर छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर खनिज रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए बिना नंबर का ट्रैक्टर (जॉन डियर मॉडल 5038D) पाया गया। चालक के पास खनिज उत्खनन/परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वाहन को नियमानुसार जब्त कर पुलिस चौकी टिकरी एवं तत्पश्चात सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर मड़वास में खड़ा कराया गया। जांच दल को देखकर चालक एवं मजदूर मौके से फरार हो गए।
इसी प्रकार ग्राम खोचीपुर, तहसील बहरी से खनिज गिट्टी का अनाधिकृत परिवहन (ई-टीपी के बिना) कर रहे वाहन टाटा 407 क्रमांक MP66G1632 को चालक वृहस्पति यादव पिता मुन्ना यादव, निवासी ग्राम शिवपुरवा, तहसील गोपदबनास के कब्जे से जब्त कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
Sidhi news:खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में सैनिक शिवशंकर सिंह, अनिल पाठक, तेजबहादुर सिंह, नंदीलाल रावत, वाहन चालक रामपाल केवट एवं अश्वनी तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध प्रचलित नियमों के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
