Sihor news:दबंग वकील ने बुजुर्ग दम्पत्ति का छीना घर,ताला तोड़कर किया कब्ज़ा

May 12, 2024, 3:21 PM
2 Mins Read
2 Views
20240512 203658 News E 7 Live

Sihor news:दबंग वकील ने किया बुजुर्ग दंपति के मकान पर कब्जा

कोतवाली पुलिस ने दंपति की शिकायत पर कार्यवाही कर वापस दिलाया मकान

Sihor news: वैसे तो वकील का काम पीड़ितों को न्याय दिलाने के जाना जाता है पर कभी कभी काले कोट की आड़ लेकर वकील भी गैर कानूनी काम करने लगते है। इसी प्रकार का एक मामला नगर में आया है, जिसमे वीरेंद्र तोमर नामक वकील ने एक बुजुर्ग दंपति के साथ विश्वास घात कर उनके मकान पर ही कब्जा कर लिया है। पीड़ित दंपति की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने कार्यवाही कर अपने ही घर से बेदखल दंपति को मकान वापस दिलाया।

वकील वीरेंद्र चौधरी ने बुजुर्ग दंपति को इलाज के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए और एग्रीमेनेट के नाम पर रजिस्टार ऑफिस ले जाकर अपने असिस्टेन्ट की माँ के नाम मकान की रजिस्ट्री करावा ली और फिर नामांतरण इधर दंपति ने 3 माह बाद 3 लाख 50 हजार रुपए ओर कुछ समय बाद शेष रकम सूद सहित आन लाइन वकील वीरेंद्र तोमर को वापस भी कर दी।

Sihor news: पैसे वापस मिलने के बाद जब बुजुर्ग दंपति अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए। तब वकील वीरेंद चौधरी और उसके सहयोगी मोंटी खुराना ने मकान का ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। शादी से लौटे दंपति ने जब अपने मकान पर पहुचे तो ये देखकर दंग रह गए कि घर का सामान घर के बाहर है घर मे रखी गोदरेज की आलमारी के ताले टूटे पड़े है। बाकी घर का सामान गायब है और वकील ओर उसके साथी घर पर कब्जा कर बैठे है।

तकरीबन 15 दिनों तक दर दर की ठोकर खाने के बाद जब मामला के शिकायत कोतवाली में कई गई तो कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर मकान पर कब्जा कर बैठे मोंटी खुराना , नीलम खुराना ओर वकील वीरेंद्र चैधरी को हिरादत में लेकर बुजुर्ग दंपति को मकान वापस दिलाया

कोतवाली पुलिस ने मोंटी खुराना नीलम खुराना ओर वीरेंद्र चौधरी के खिलाफ धारा 327 , कर्जा एक्ट सहित 11 विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

इसे भी पढ़े :-Umariya news:हर घर मे बन रही अवैध कच्ची जानलेवा शराब,प्रशासन बना अंजान

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version