Bhopal के कोलार में फिल्मी स्टाइल में खूनी हमला, नकाबपोश बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर हथौड़े से कुचले, हालत नाजुक
भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी Bhopal के कोलार इलाके में मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें हमलावरों ने हथौड़े से उसके हाथ-पैर बेरहमी से कुचल दिए। यह पूरी घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, जहां बिना नंबर प्लेट की दो गाड़ियों से आए नकाबपोश बदमाशों ने युवक को चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए।
घायल युवक की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक के दोनों हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हैं और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है, जिसके चलते उसे आईसीयू में रखा गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घायल कुलदीप सिंह पर रीवा जिले में हत्या का मामला दर्ज है। वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आकर भोपाल आया था। इसी बिंदु को पुलिस इस हमले की बड़ी वजह मानकर जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला पुरानी रंजिश, गैंगवार या बदले की कार्रवाई का हिस्सा हो सकता है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने चेहरों पर नकाब पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान न हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद वे तेज रफ्तार में गाड़ियों से फरार हो गए। दोनों वाहनों पर नंबर प्लेट न होना भी हमले की पूर्व नियोजित साजिश की ओर इशारा करता है।
सूचना मिलते ही Bhopal के कोलार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
