गणतंत्र पर्व पर sidhi में शान-ओ-शौकत का नजारा: कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने छत्रसाल स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, ली भव्य परेड की सलामी
sidhi। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सीधी जिले में देशभक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य समारोह का आयोजन शहर के छत्रसाल स्टेडियम में किया गया, जहां कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी ने सुबह ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के साथ ही पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान की गूंज से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह ने देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
इस अवसर पर sidhi कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी खुली जिप्सी में सवार होकर परेड निरीक्षण के लिए निकले। उनके साथ सीधी के पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने 9वीं बटालियन, रिजर्व बल, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं गाइड, सेवा सुरक्षा दल, होमगार्ड तथा एसडीआरएफ के जवानों की आकर्षक और अनुशासित परेड की सलामी ली।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने सभी बटालियनों की टुकड़ियों की जानकारी कलेक्टर को दी। जवानों के कदमताल, अनुशासन और समर्पण ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। समारोह में सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभाशाली लोगों को कलेक्टर द्वारा सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान उन लोगों के लिए प्रेरणा बना, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से किया।
समारोह में जिले के सभी विभागों के विभाग प्रमुख, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश पत्र का वाचन किया गया, जिसमें प्रदेश के विकास, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों पर जोर दिया गया।
