Sidhi news: लिलवार पेट्रोल पंप के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन बाइक चालक को रौंदा, हुई मौत

September 20, 2024, 3:36 PM
One Min Read
3 Views
20240920 153044 News E 7 Live

Sidhi news:मामले की जांच कर रही पुलिस।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला

Sidhi news:सीधी जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है जहां सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लिलवार पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

Sidhi news:वही मिली जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक नंबर MP 53 ZB 2652 है जो की मौके से फरार हो गया है। वही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। वही बाइक चालक का नाम शिवकुमार बंसल पिता कैलाश बंसल निवासी रामपुर बताया जा रहा है।

Exit mobile version