सनसनीखेज वारदात, कोहरे की चादर हटते ही सड़क किनारे मिला बेरहमी से कत्ल किया गया युवक, mauganj में दहशत
mauganj थाना क्षेत्र अंतर्गत डगडौआ गांव के पास मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घने कोहरे की चादर जब सुबह छंटी, तो सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर किनारे पड़े एक अज्ञात युवक के शव पर पड़ी। शव की हालत देखकर राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। युवक के चेहरे पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे वार साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला नृशंस हत्या का प्रतीत हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में पहचान छिपाने के इरादे से शव को सुनसान स्थान पर सड़क किनारे फेंक दिया गया। जिस तरीके से चेहरे पर वार किए गए हैं, उससे यह भी संकेत मिल रहा है कि हत्या बेहद क्रूरता के साथ की गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर कैसे हैं।
mauganj थाना पुलिस आसपास के गांवों, ढाबों और मार्गों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही जिले के अन्य थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन जैसे तकनीकी पहलुओं पर भी काम कर रही है।
मऊगंज थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि यह मामला गंभीर है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मृतक की पहचान कर आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।
