आधी रात को उड़ रहे रहस्यमयी ड्रोन से सहमे ग्रामीण: रीवा-मऊगंज अंचल में 15 दिनों से आसमान में मंडरा रही अजीब चमक, पुलिस सतर्क
रीवा और मऊगंज जिले के कई इलाकों में बीते पंद्रह दिनों से रात के अंधेरे में उड़ते रहस्यमयी ड्रोन ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। आसमान में चमकती रोशनी के साथ उड़ते इन ड्रोन को देखकर लोग हैरान और डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ये ड्रोन हर रात अलग-अलग दिशाओं से उड़ते नजर आते हैं, और कभी-कभी कई मिनटों तक एक ही स्थान पर मंडराते रहते हैं।
नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भिटवा, भदावल, मझिगवां, मौहरिया, कुशहा, बधवा सहित आसपास के गांवों में इन दिनों यह चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। हनुमना थाना क्षेत्र और रीवा जिले के तराई अंचल के गांवों में भी इसी तरह की घटनाओं की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि आधी रात के सन्नाटे में आसमान में चमकती रोशनी दिखने पर लोग घरों से बाहर निकल आते हैं, लेकिन जब तक वे नजदीक जाने की कोशिश करते हैं, तब तक ड्रोन गायब हो जाते हैं।
अकौरी निवासी उमाशंकर त्रिपाठी बताते हैं, “सोमवार रात करीब 12 बजे आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी, जो करीब 5 मिनट तक गांव के ऊपर घूमती रही। देखने वालों की भीड़ लग गई, लेकिन किसी को समझ नहीं आया कि आखिर यह ड्रोन किसका है और क्यों उड़ रहा है।”
लगातार दो हफ्तों से ऐसी घटनाएं देखने के बाद अब ग्रामीण रातभर जागकर चौकसी कर रहे हैं। लोगों में यह डर भी बना हुआ है कि कहीं इन ड्रोन का इस्तेमाल जासूसी या किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि के लिए तो नहीं किया जा रहा।
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि ड्रोन से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा, “ग्रामीण किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।”