13 दिनों से बघेला resort क्षेत्र में बाघिन की मौजूदगी, हाथियों से वन विभाग का भगाने का प्रयास, दहशत में लोग
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबुहा स्थित बघेला resort के आसपास बाघिन टी-40 अपने तीन शावकों के साथ लगातार 13 दिनों से विचरण कर रही है। जनवरी 2026 की शुरुआत से बाघिन की मौजूदगी सामने आने के बाद से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के साथ-साथ रिसोर्ट से जुड़े कर्मचारी भी डर के साये में जीवन बिता रहे हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी बघेला resort के संचालक संतोष सिंह द्वारा वन विभाग को दी गई थी। संचालक ने बताया था कि बाघिन अपने शावकों के साथ रिसोर्ट परिसर, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के खुले इलाकों में बार-बार नजर आ रही है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार निगरानी शुरू की गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाघिन टी-40 ने रिसोर्ट के आसपास एक गाय और एक भैंस का शिकार किया था। उनके अवशेष घटनास्थल के पास मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और अधिक बढ़ गया। बघेला रिसोर्ट का पिछला हिस्सा, पार्किंग जोन, स्विमिंग पूल के आसपास का क्षेत्र और खुला पार्क एरिया इन दिनों शावकों की चहलकदमी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। विशेषकर रात के समय शावक बेखौफ होकर यहां दौड़ते और खेलते दिखाई देते हैं।
5 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे रिसोर्ट की पार्किंग में तीनों शावकों को खेलते हुए देखा गया था। उस समय रिसोर्ट के कुत्ते लगातार भौंकते रहे, जिससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ने के बाद से पर्यटकों ने रिसोर्ट आना बंद कर दिया है और कर्मचारी भी शाम होते ही अपने घर लौट जाते हैं। बीते 13 दिनों से पूरा इलाका लगभग सन्नाटे में डूबा हुआ है।
वन विभाग ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। मझौली रेंज के रेंजर कैलास बामनिया ने बताया कि टी-40 एक फीमेल टाइगर है और उसके तीन शावक हैं। क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी की जा रही है। चार सदस्यों की विशेष टीम और गश्ती वाहन लगातार इलाके में तैनात हैं। अब वन विभाग ने हाथियों की मदद से बाघिन और उसके शावकों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि या नुकसान को रोका जा सके।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
