Accident news:अनियंत्रित होकर पलटा तरबूज से भरा ट्रक, हेल्पर की मौत,चालक फरार

March 21, 2025, 11:51 AM
2 Mins Read
6 Views
20250321 113623 News E 7 Live

Accident news: सोहागी पहाड़ में अनियंत्रित होकर पलटा तरबूज से भरा ट्रक, हेल्पर की मौत, चालक फरार

 

Accident news : रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा एक तरबूज से लदा ट्रक गुरुवार दोपहर सोहागी पहाड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक के सहायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना टायर फटने और ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिससे ट्रक खाई में गिर गया।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जानकारी दी कि गर्मी के सीजन में रीवा से प्रयागराज के लिए भारी मात्रा में तरबूज और खरबूज की खेप भेजी जाती है। गुरुवार को भी एक ट्रक इसी रास्ते से जा रहा था। जब यह वाहन सोहागी थाने से महज 1 किलोमीटर आगे सोहगी घाट पर पहुंचा, तो अचानक ब्रेक फेल हो गया। चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे ट्रक खाई में जा गिरा।

Accident news : ट्रक के उड़े परखच्चे, सहायक की मौत

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही चालक के सहायक मोहम्मद शहीद (निवासी प्रयागराज) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक हादसे के बाद वहां से फरार हो गया।

क्रेन से निकाला गया वाहन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

चालक की तलाश जारी

फरार चालक की तलाश में पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोहागी पहाड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन भारी वाहनों के नियंत्रण को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Exit mobile version