बीड़ा–सेमरिया मार्ग पर मौत का मोड़,अंधेरे में नहर में गिरी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत, SDRF ने चलाया दो घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन
रीवा जिले के बीड़ा–सेमरिया मार्ग पर सोमवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। शाहपुर चौकी अंतर्गत हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बीड़ा–सेमरिया मार्ग पर एक मोटरसाइकिल नहर में गिरी हुई है और उसमें सवार युवक लापता हैं। सूचना मिलते ही शाहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अंधेरा होने और नहर में तेज बहाव के कारण तत्काल सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक युवक को नहर से बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच सकी। हालांकि, बाकी दो युवक तेज बहाव में बह गए। इसके बाद आज सुबह एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। उप निरीक्षक विकाश पांडेय के नेतृत्व में SDRF की टीम ने नहर में सघन सर्चिंग अभियान शुरू किया।
करीब दो घंटे तक चले कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद SDRF ने नहर के ठंडे और तेज बहाव वाले पानी से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को भी नहर से बाहर निकाला गया। बरामद शवों और वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि तीनों युवक रात के समय मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे थे। अंधेरा होने और रास्ता स्पष्ट न होने के कारण बाइक सड़क से फिसलकर सीधे नहर में जा गिरी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
मृतकों का विवरण
• मनोज विश्वकर्मा (28 वर्ष), निवासी एजी कॉलेज रोड, पडरा, थाना सिविल लाइन
• शिवम विश्वकर्मा (32 वर्ष), निवासी पहाड़ी खेड़ा, जिला सतना
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।
