REWA के अस्पताल चौराहे पर महिला का साहस, मनचले को चप्पलों से सिखाया सबक, वीडियो वायरल
REWA:शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार अस्पताल चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने बीच सड़क पर मनचले की जमकर पिटाई कर दी। महिला के साथ अभद्रता करने वाले युवक को उसने चप्पलों से ऐसा सबक सिखाया कि राह चलते लोग ठिठककर तमाशा देखते रह गए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने महिला के साथ बीच सड़क पर अशोभनीय हरकत की, जिसके बाद महिला ने डरने के बजाय साहस दिखाया और मौके पर ही उसका विरोध किया। महिला का गुस्सा इतना तीखा था कि उसने युवक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला लगातार मनचले पर वार कर रही है, जबकि आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशबीन बने खड़े हैं। किसी ने भी बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की।
घटना REWA के अस्पताल जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होना, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। दिनदहाड़े इस तरह की घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। हालांकि, कई लोग महिला के साहस की सराहना कर रहे हैं और इसे मनचलों के खिलाफ एक कड़ा संदेश बता रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित महिला की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बावजूद इसके, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़कर पूछताछ की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि महिला शिकायत दर्ज कराती है, तो आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
यह घटना न सिर्फ एक महिला के साहस की कहानी है, बल्कि समाज के लिए भी एक आईना है—जहां गलत के खिलाफ खड़े होने का हौसला तो है, लेकिन साथ देने वालों की कमी अब भी साफ नजर आती है।
