History of india:1025 साल पहले शादी की शानदार तस्वीर हुई वायरल

January 9, 2025, 9:47 AM
2 Mins Read
4 Views
20250109 093956 News E 7 Live

History of india : अंग्रेजों के जमाने में शादी की 1025 साल पुरानी तस्वीर हुई सोशल मीडिया में वायरल

 

History of india : भारत देश में हिंदू की संख्या अधिक है जहां पर हिंदू रीति रिवाज से अक्सर शादियां पुराने जमाने से ही आज तक होती आ रही है। यहां शादी करने की पहले उम्र लगभग 15 साल से कम हुआ करती थी जहां 15 साल से कम बच्चों की शादी करा दी जाती थी।

History of india : आज की वायरल तस्वीर में मुंबई के एक गांव की है जहां पर मुंबई के गांव में शादी पारंपरिक ढंग से हुई और उसके बाद दुल्हन को दूल्हा अपने घर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। उनका पहनावा व परिधान को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस प्रकार से उसे जमाने में रहते रहे होंगे और शादी के पारंपरिक ढंग को अपनाते रहेंगे।

साधारण से कपड़ों में पैर में साधारण सा लिवाज पहने पैरों में चप्पल और जूती कुछ भी नहीं पहने हुए दूल्हा नजर आ रहा है और उसके साथ एक छोटी सी करीब 10 से 12 साल की एक दुल्हन दिखाई दे रही है। इसके नाक में नथुनी के अलावा और कुछ भी गहना नजर नहीं आ रहे हैं वह भी साधारण से इस प्रकार से गहने और अन्य चीजों को देखकर आप उसे समय के परिवेस का अंदाजा लगा सकते हैं।

यह फोटो सन 1900 ई की है जहां पर अंग्रेज फोटोग्राफर ने उसे खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था जहां आज यह 1025 साल बाद फिर से वायरल हो रही है। जब भारत में अंग्रेजों का शासन हुआ करता था तब वहां से अंग्रेज फोटोग्राफर जाकर भारत की संस्कृति और कल्चर को अपने कमरे में कैद करते थे। जहां यह फोटो ही नहीं बल्कि कई तरह के फोटो और वीडियो बनाकर अंग्रेजों के द्वारा अपने पास कर रखे गए थे जहां पर उसके बाद अब कम से कम से है वह फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया में आ रही हैं और उसे बात का अंदाजा हम लगा सकते हैं कि उसे समय कैसा परिवेस यहां रहा होगा।

Exit mobile version