उलझन शायरी : जब मन उदास हो जाए और आपको कुछ समझ में ना आए कि अब हमें करना क्या है अब आप अपने अंदर की जज्बातों को अपने सामने लिखकर लाते हैं और उन्हीं को हम शायरी के नाम से जानते हैं।
यह आपके अंदर की भावनाओं को बाहर निकलने का प्रयास करता है आप जो कुछ भी लिखते हैं वह अंतरात्मा की आवाज मानी जाती है और उसे लोग पसंद करते हैं और अपने शब्दों में भी बयान करते हैं।
उलझन शायरी :
दिल मे जब एक आंधी आती है, एक तूफान आता है।
तो कभी कभी कुछ बड़ा गहरा सा लिखने का मन करता है।।
कुछ ऐसे शब्द जो बता सकें कि मन कितना अब ऊब चुका है ज़िंदगी के इन खेलों से,
लोगो के मेलों से,
खुद के ही बदलते हुए भावो से,
कुछ ऐसे शब्द जो बता सकें की कितनी बेसब्री मची है सबसे अजनबी हो जाने की।
कुछ ऐसे शब्द जो समझा सकें अंतर्द्वंद के तूफ़ानो को।।
कुछ ऐसे शब्द जो बोल जाये वो सब,जो भीतर चल रहा है।
कुछ ऐसे शब्द जो बचा ले,मुझे जीवन भर की उल्झनों से।।
कुछ ऐसे शब्द जो कहे कि, अब तुम्हारे सिवा किसी की ज़रुरत नही है अब।
कुछ ऐसे शब्द जो जस्टिफाई करें जो ऊपर लिखी सारी बातों को,
मेरी पर्सनालिटी को,
मेरी अच्छाई को,
मेरी ही बुराई को,
और हां मेरी ग़लतियों को भी।
उलझन शायरी: इस प्रकार की शायरी आपको कहीं दूसरी और वेबसाइट में नहीं मिलेगी यह आपके लिए खास तौर पर हम लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी एक पल इस पर ठहरे बिना नहीं रह पाएंगे। इसके अलावा भी इसमें कई तरीके की शायरी को हम भी इसे लिखे बिना खुद को नहीं रोक पाए। इसलिए इस प्रकार की शायरी को पढ़ने के लिए इस नीचे दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करें और सभी चीजों को देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
इसे भी पढ़े :-Love poetry:जब हो आपसे आपका प्यार नाराज तो बोले यह शायरी
हमारे यूट्यूब चैनल से खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb