Sidhi news:थैलीसीमिया से पीड़ित आराध्या का निधन, शोक

September 24, 2024, 6:57 AM
One Min Read
4 Views
FB IMG 1727140986937 News E 7 Live

Sidhi news:चुरहट विधानसभा के ग्राम कमर्जी निवासी पंकज तिवारी की बिटिया आराध्या तिवारी पलक जो थैलीसीमिया से पीड़ित थी का उपचार के दौरान दुःखद निधन हो गया। दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ सभी खड़े है। विंध्य की बिटिया आराध्या के दुःखद निधन हो जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल भैया के जन्म दिवस पर आयोजित ब्लाक कांग्रेस कमेटी चुरहट के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए।

Sidhi news:ब्लाक अध्यक्ष रामभिलाषपटेल ने जानकारी देते हुए बताया की राहुल भैया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर चुरहट ब्लाक में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इनमें चुरहट अस्पताल में बरिगंवा अस्पताल, बरिगंवा स्कूल के पास पौधा रोपण, ग्राम पटपरा के पहटहा में, पटपरा हनुमान मंदिर में पौधा रोपण, ग्राम पंचायत सलैया के गायघाट मे, ग्राम बलियार में, ग्राम करकरहा स्कूल में, ग्राम कमर्जी में कार्यक्रम मनाया जाना था। ये सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें।

Exit mobile version