Accident: सीधी जिले में आज रविवार के दिन अचानक मझौली क्षेत्र में मातम पसर गया। जहा गुजरात के सूरत समेत कई इलाकों में बीते कई दिनों से जारी भारी बारिश के बीच शनिवार के एक बड़े हादसा हो गया था। उसी दौरान सचिन जीआईडीसी सिद्धि गणेश पाली गांव में स्थित एक 6 मंजिला भवन अचानक ढह गई। इस घटना के बाद से शुरु हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अबतक कुल मिलाकर 7 लोगों के शव मलबे से बाहर निकालने की पुष्टि कर दी गई है।
Accident: इस हादसे में बड़ी बात यह है कि हादसे में जान गवाने वालों में 7 में से 5 मृतक व्यक्ति मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। यहां जिले के मझौली क्षेत्र में एक साथ पांच मौतो की खबर आते ही मातम सा पसर गया है। वहीं, घटना स्थल की बात करें तो बीते 18 घंटों से अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है।
वही सीधी जिले के क्षेत्रीय सांसद डॉ राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर सीधी जिले के परासी और दियाडोल वा टिकरी गांव से मजदूरी करने के लिए गए हुए थे जिनमे से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में परासी गांव में रहने वाले दो सगे भाईयों की भी जान चली गई है। हादसे की जानकारी लगते ही जिले के तीनो गांवों में मातम छा गया है। जबकि हादसे में जान गवाने वालों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
Accident: इन लोगों की हुई है मौत
हीरामणि केवट पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश।
लालजी केवट पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश
शिवपूजन केवट पिता शौखीलाल केवट, निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश
प्रवेश केवट पिता शौखीलाल केवट निवासी दियादोल, पोस्ट मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश
अभिलाष केवट पिता छोटेलाल केवट, कोटमा टोला मझौली, जिला सीधी मध्य प्रदेश।