Accident: सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई दूसरे ट्रक से हुई भिड़ंत

September 27, 2024, 4:48 PM
One Min Read
2 Views
IMG 20240927 163953 News E 7 Live

सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई दूसरे ट्रक से हुई भिड़ंत 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Accident : लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना दो ट्रक को भारी पड़ गया जहां दो ट्रक आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया गया है जहां दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में सिलेंडर से लोड ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहा घायल को शहडोल रेफर कर दिया गया हैं।

 

Accident : मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की है जहा नौरोजाबाद थाना के पठारी फाटक के पास दो ट्रक बेकाबू होकर टकरा गए। एमपी 04 जीबी 6328 सिलेंडर लोड ट्रक कटनी से शहडोल जा रहा था। सीजी 10 टी एस 3373 शहडोल से कटनी की तरफ आ रहा था। सिलेंडर लोड ट्रक का ड्राइवर बबलू श्रीपाल उम्र 35 वर्ष गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शहडोल में भर्ती कराया गया है।

 

Accident : वही पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक्सीडेंट हुआ है। नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरे ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version