---Advertisement---

Afsarsahi:पटवारी पत्नी की जगह कर रहा पति कार्य,वीडियो हुआ वायरल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Afsarsahi: जब सांइया भए कोतवाल तो डर काहेका। पटवारी पत्नी की जगह पति कर रहा काम, जमीनी मामले का निपटारा कराने गए पटवारी पत्नी की जगह बेरोजगार पति कर रहा था काम, सोसल मीडिया में वीडियो वायरल।

Afsarsahi: शहड़ोल जिले में अफसरशाही किस कदर हावी है इसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में देखने को मिली जंहा एक जमीनी मामले की नाप जोक कराने के लिए क्षेत्र की पटवारी साहिबा अपने साथ अपने पति को लेकर पहुची, लेकिन वो अपना काम खुद न करते हुए अपने स्थान पर अपने पति से काम कराती रही।

इस दौरान वँहा मौजूद एक जागरूक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। साथ ही पटवारी पत्नी के जगह पर काम कर रहे पति से बात की तो वो कैमरे में अपनी गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।

Afsarsahi: वही अब मामला तूल पकड़ता देख पटवारी साहिबा गर्मी अधिक होने की वजह से पानी पीने चली गई थी। इस दौरान उनका पति काम कर रहे थे की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रही है।

जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में दो लोगो के बीच जमीनी मामले का निपटारा कराने व उसके उस जमीन के नपाई जोकाई का जिम्मा पथरवार हल्का पटवारी गीता सारूथ को मिला था।

वो अपने दल बल के साथ उक्त जगह पर अपने पति दिलीप सिंह पहुची जो कि कुछ दूरी पर कुर्सी लगाकर बैठक गई और उनका जमीन सम्बन्धी नाप जोक व लोगो को समझाइस देने का काम उनके जगह उनके पति करते रहे। पटवारी साहिबा अपना काम खुद न करते हुए अपने स्थान पर अपने पति से काम कराती रही।

इस दौरान वँहा मौजूद एक जागरूक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया साथ, ही पटवारी पत्नी के जगह पर काम कर रहे पति से बात की तो वो कैमरे में अपनी गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।

वही अब मामला तूल पकड़ता देख पटवारी साहिबा गर्मी अधिक होने की वजह से पानी पीने चली गई थी इस दौरान उनका पति काम कर रहे थे की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ रही है।

वही इस पूरे मामले में न तो वो पटवारी जिन पर आरोप लगा है कि वो अपना खुद न करते हुए अपने पति से कराती है। बात करने से इंकार कर दिया, और न ही अधिकारी इस मामले में कैमरे के सामने कुछ कह रहे है।  

 आपको बता की शहड़ोल कलेक्टर के अनोखी पहल का असर देखने को मिलने लगा है , आलम ये है कि लोग अपनी समस्या का विडियो बनाकर सोसल मीडिया के माध्यम से जिले के अधिकारियों तक पहुचा रहे है ,जिनको संज्ञान में लेकर अधिकारी समस्याओ का निराकरण भी कर रहे है। अभी हाल के ही शहड़ोल कलेक्टर तरुण भटनागर ने अनूठी पहल करते हुए ओस बात पर जोर दिया था ,कि अब लोगो के सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओ का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-Chambal news:इस जिले मे अपने बच्चों से भी ज्यादा बंदूक से करते है लोग प्यार

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment