---Advertisement---

मारपीट के बाद सुरक्षा को लेकर काफी दहशत मे है विधवा महिला 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

मारपीट के बाद सुरक्षा को लेकर काफी दहशत मे है विधवा महिला

महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

सीधी

जिले के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत ग्राम कपुरी कोठार निवासी विधवा अर्चना मिश्र के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद पुलिस ने एक हमलावर के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद से विधवा महिला सुरक्षा को लेकर काफी दहशत में है। पीडि़ता अर्चना मिश्र ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मारपीट की घटना 17 मई की रात उसके साथ हुई थी। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी रामबिहारी पाण्डेय के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। घटना में शामिल आरोपी रामबिहारी पाण्डेय व हनुमान प्रसाद मिश्र अब भी उसे परेशान कर रहे हैं।

हालात यह हैं कि शाम ढ़लने के बाद उसका घर से निकलना भी काफी खतरे से घिर चुका है। आरोपी मंदिर परिसर में ही देर रात तक जमावड़ा लगाकर बैठते हैं। जिसके चलते उसे काफी दहशत महसूस हो रही है। उसके बच्चे भी काफी दहशत में हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसके घर का दरबाजा काफी पुराना एवं कमजोर है। ऐसे में यह खतरा बना हुआ है कि आरोपीगण रात में कभी भी उसकी जान ले सकते हैं। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिससे वह विधवा महिला अपने बच्चों के साथ सुरक्षित रह सके। वर्तमान में स्थिति यह है कि आरोपियों को मंदिर परिसर में जमावड़ा लगाने से शाम के बाद काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो जाती है। आरोपीगण कपुरी कोठार के हनुमान मंदिर परिसर में ही डेरा जमाए रहते हैं। उनके द्वारा यहां बैठकर तरह-तरह की साजिश रची जा रही है। कभी भी उस पर बड़ा हमला किया जा सकता है। यदि उसकी जान जाती है तो इसके जिम्मेदार पूरी तरह से आरोपी रामबिहारी पाण्डेय व हनुमान प्रसाद मिश्र होंगे। वह अपनी तथा बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित एवं परेशान है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment