मारपीट के बाद सुरक्षा को लेकर काफी दहशत मे है विधवा महिला 

May 21, 2025, 10:32 AM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20250521 WA0003 News E 7 Live

मारपीट के बाद सुरक्षा को लेकर काफी दहशत मे है विधवा महिला

महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

सीधी

जिले के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत ग्राम कपुरी कोठार निवासी विधवा अर्चना मिश्र के साथ दबंगों द्वारा की गई मारपीट के बाद पुलिस ने एक हमलावर के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद से विधवा महिला सुरक्षा को लेकर काफी दहशत में है। पीडि़ता अर्चना मिश्र ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मारपीट की घटना 17 मई की रात उसके साथ हुई थी। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी रामबिहारी पाण्डेय के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। घटना में शामिल आरोपी रामबिहारी पाण्डेय व हनुमान प्रसाद मिश्र अब भी उसे परेशान कर रहे हैं।

हालात यह हैं कि शाम ढ़लने के बाद उसका घर से निकलना भी काफी खतरे से घिर चुका है। आरोपी मंदिर परिसर में ही देर रात तक जमावड़ा लगाकर बैठते हैं। जिसके चलते उसे काफी दहशत महसूस हो रही है। उसके बच्चे भी काफी दहशत में हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसके घर का दरबाजा काफी पुराना एवं कमजोर है। ऐसे में यह खतरा बना हुआ है कि आरोपीगण रात में कभी भी उसकी जान ले सकते हैं। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिससे वह विधवा महिला अपने बच्चों के साथ सुरक्षित रह सके। वर्तमान में स्थिति यह है कि आरोपियों को मंदिर परिसर में जमावड़ा लगाने से शाम के बाद काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो जाती है। आरोपीगण कपुरी कोठार के हनुमान मंदिर परिसर में ही डेरा जमाए रहते हैं। उनके द्वारा यहां बैठकर तरह-तरह की साजिश रची जा रही है। कभी भी उस पर बड़ा हमला किया जा सकता है। यदि उसकी जान जाती है तो इसके जिम्मेदार पूरी तरह से आरोपी रामबिहारी पाण्डेय व हनुमान प्रसाद मिश्र होंगे। वह अपनी तथा बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित एवं परेशान है।

Exit mobile version