सीधी जिले में Airtel का नेटवर्क बैठा, कई गांवों में संचार ठप: 5G की जगह 4G भी नहीं, ग्रामीण परेशान
Airtel : रविवार का दिन सीधी जिले के हजारों मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए मुश्किलें लेकर आया। जिले के कई गांवों में अचानक एयरटेल का नेटवर्क ठप पड़ गया। जहां बीते दिनों तक तेज़ रफ्तार 5G की सुविधा मिल रही थी, वहां अब 4G भी गायब हो चुका है। हालत यह है कि कई गांवों में साधारण कॉल करना तक संभव नहीं है। इस समस्या से ग्रामीण खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं।
ग्राम झाझ, रामपुर नैकिन, तितिरा, मझौली तहसील और सिहावल क्षेत्र के गांवों में सुबह से ही नेटवर्क गायब है। मोबाइल स्क्रीन पर कभी “नो सर्विस” तो कभी “सिर्फ इमरजेंसी कॉल” का मैसेज दिखाई दे रहा है। इससे ग्रामीणों को अपने परिजनों और बाहर काम कर रहे परिवारजनों से संपर्क करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण राधेश्याम पटेल ने बताया कि “नेटवर्क की समस्या शनिवार रात से ही शुरू हो गई थी। उस समय दिक्कत थोड़ी कम थी, लेकिन रविवार सुबह से पूरी तरह से नेटवर्क गायब है। अब तो लोगों से सामान्य बातचीत करना भी नामुमकिन हो गया है।”
नेटवर्क की समस्या से सबसे ज्यादा दिक्कत उन परिवारों को हो रही है, जिनके बच्चे पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहते हैं। वहीं किसान वर्ग भी मोबाइल पर आवश्यक जानकारी और लेन-देन न कर पाने से चिंतित है। कई युवाओं ने बताया कि रविवार का दिन आमतौर पर ऑनलाइन पढ़ाई, मनोरंजन और परिवार से बातचीत में गुजरता है, लेकिन आज पूरा दिन बेकार चला गया।
लोगों का कहना है कि Airtel कंपनी को तत्काल इस समस्या का समाधान करना चाहिए। लंबे समय तक नेटवर्क की अनुपस्थिति से न केवल संचार व्यवस्था बाधित हो रही है, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी लोग परेशानी में पड़ सकते हैं।
No Comment! Be the first one.