Ajab gajab:55 साल की उम्र में 17वां बच्चा, झूठ बोलकर अस्पताल में कराया भर्ती
कबाड़ बीनकर चलता है गुजारा, बेघर परिवार कर्ज के बोझ तले दबा
डॉक्टर बोले– “यह चौथी नहीं, सत्रहवीं डिलीवरी थी”
Ajab gajab:उदयपुर। राजस्थान के आदिवासी बहुल उदयपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 55 वर्षीय रेखा कालबेलिया ने 17वें बच्चे को जन्म दिया। आश्चर्य की बात यह रही कि भर्ती के समय परिवार ने डॉक्टरों को गुमराह कर इसे चौथी डिलीवरी बताया, जबकि यह उनकी लगातार सत्रहवीं संतान थी।
रेखा अब तक कुल 17 बच्चों की मां बन चुकी हैं, जिनमें से पाँच बच्चों की जन्म के बाद ही मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल 12 बच्चे जीवित हैं,सात बेटे और पाँच बेटियाँ। इनमें से कई बच्चों की शादी हो चुकी है और वे खुद भी माता-पिता बन चुके हैं।
रेखा के पति कवर राम कालबेलिया कबाड़ बीनकर परिवार का पेट पालते हैं। उनका कहना है कि बच्चों की शादी और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें 20 फीसदी ब्याज पर कर्ज लेना पड़ा। लाखों रुपये चुका चुके हैं, लेकिन कर्ज का बोझ अभी भी खत्म नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर का आवंटन मिला था, लेकिन जमीन नाम पर न होने से योजना का लाभ नहीं मिल पाया और परिवार आज भी बेघर है।
परिवार की बड़ी बेटी शीला बताती हैं कि इतने बड़े परिवार के साथ गुजारा बेहद मुश्किल है। जब लोग सुनते हैं कि उनकी मां के इतने बच्चे हैं तो हैरान रह जाते हैं।
डॉक्टरों ने इस पर चिंता जताई है और कहा कि इतने अधिक प्रसव के चलते महिला की जान को बड़ा खतरा हो सकता था। अब स्वास्थ्य विभाग परिवार को स्थायी उपाय (नसबंदी) के लिए जागरूक करने की योजना बना रहा है।
No Comment! Be the first one.