---Advertisement---

Ajab gajab:साहब मेरी पत्नी के हैं पांच पति,मुझे अब बचा लो

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Ajab gajab : साहब मुझे बचा लो मेरी पत्नी के है 5 पति, सबको फसाया अब मेरी है बारी

Ajab gajab: छतरपुर एसपी ऑफिस में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे फूलचंद कुशवाहा ने आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी के कई पति है और सभी को किसी न किसी मामले में फसा चुकी है और अब मेरी बारी है।

Ajab gajab: आवेदन में फूलचंद कुशवाहा ने बताया की विनीता उर्फ बृजेश उर्फ सलमा ने मुझे अपनी प्रेम जाल में फंसा कर 2011 में विवाह किया था। विवाह के पश्चात आवेदक को पता चला कि विनीता ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय करती है। इस व्यवसाय की आड़ में अनेक बहुत से लोगो से उसके संबंध है जिसका विरोध पति द्वारा पूर्व से ही किया जा रहा है जिसके कारण मेरी पत्नी द्वारा सिविल लाइन थाना में मेरी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पति ने बताया कि मेरी पत्नी विनीता उर्फ बृजेश और सलमा वर्ष 2000 में रामवीर तोमर से विवाह किया था। रामवीर तोमर की धन संपत्ति हड़पकर वर्ष 2006 में मेरी पत्नी ने अपना नाम और धर्म परिवर्तन कर सलमा रख लिया और भूरे खान नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया। भूरे खान की संपत्ति हड़पने के पश्चात मेरी पत्नी फिर विनीता सिंह बनी और 2008 मैं अजय खरया निवासी टीकमगढ़ से फिर से हिंदू बनकर विवाह किया।

इसी बीच 2009 में छतरपुर निवासी जगदीश प्रसाद सिंह से शादी कर ली और फिर 2011 में आवेदक से शादी कर अब आवेदक को अपने प्रेमियों से जान से मारने और थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाने की धमकी दे रही है। जिस पर एडिशनल एसपी ने बताया कि आवेदन मिला इस जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े :-Fire in factory:आग ने मचाया तांडव,गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment