Ajab gajab एमपी, विकास का नया मॉडल,सड़क के बीचोबीच हैंडपंप अब गाड़ी रोको और पानी भरो
Ajab gajab : सचमुच एमपी अजब है गजब है इस अजब गजब एमपी के सीधी जिले के डोल कठार सरपंच ने कमालं की कारीगरी कराई बीच सड़क के बीचोबीच हैंडपंप लगा दिया …
सचमुच मध्यप्रदेश अजब है, गजब है…
यहां विकास भी अपने जुगाड़ के साथ चलता है।
सीधी जिले के डोल कोठार गांव में तो सरपंच ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।दरअसल, गांव की बैगा बस्ती को जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, सड़क के बीचोंबीच एक पुराना शासकीय हैंडपंप लगा था , जो लोगों के लिए पानी का एकमात्र स्रोत था, अब सवाल था कि सड़क बने या हैंडपंप बचे, तो सरपंच और ठेकेदार ने निकाल लिया मध्यप्रदेशी जुगाड़…
हैंडपंप को हटाने की जगह सड़क को उसके ऊपर से गुजार दिया गया,
सड़क के नीचे गड्ढा बनाकर हैंडपंप को नीचे कर दिया गया,
ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गईं और चारों ओर लोहे के खंभे खड़े कर दिए गए,
ताकि हैंडपंप सड़क के बीच सुरक्षित रह सके,अब न सड़क कहीं गई, न हैंडपंप कहीं गया ,
दोनों विकास के नाम पर एक साथ खड़े हैं…
इस जुगाड़ू विकास मॉडल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
लोग इसे इंजीनियरिंग का अजूबा बता रहे हैं तो कुछ इसे भ्रष्टाचार का प्रतीक कह रहे हैं।
फिलहाल यह वीडियो मध्यप्रदेश की अजब गजब कहानियों में एक नया अध्याय जोड़ गया है
जहां सड़क भी है, पानी भी है। बस समझदारी गायब है..
