Umaria News: बांधवगढ़ घूमने आए बुजुर्ग पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत, जंगल सफारी से पहले बिगड़ी तबीयत

June 23, 2025, 7:58 PM
2 Mins Read
5 Views
IMG 20250623 194614 News E 7 Live

बांधवगढ़ घूमने आए बुजुर्ग पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत, जंगल सफारी से पहले बिगड़ी तबीयत

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बिझरिया क्षेत्र स्थित एक रिसोर्ट में आए दिल्ली निवासी बुजुर्ग पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 71 वर्षीय अम्बरनाथ गुप्ता, पिता मदन मोहन गुप्ता, निवासी 12 बी, जनता फ्लैट, कृष्ण इनक्लेव, अशोक बिहारनाथ, दिल्ली के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार अम्बरनाथ गुप्ता रविवार सुबह लगभग 10 बजे अपने दोस्तों के साथ बांधवगढ़ पहुंचे थे। शाम को सभी ने जंगल सफारी का आनंद लिया और रात के विश्राम के लिए बिझरिया स्थित जंगल मांटी रिसोर्ट में ठहरे। वहीं रात में अचानक गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल उमरिया ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि सोमवार सुबह की सफारी के लिए भी उनकी बुकिंग थी, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना घट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

उमरिया एसडीओपी डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पर्यटक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वे अपने दोस्तों के साथ बांधवगढ़ भ्रमण पर आए थे और पूर्ण रूप से सफारी का लुत्फ उठा रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी।

पर्यटन के लिहाज से सक्रिय इस मौसम में इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि खासकर बुजुर्ग पर्यटकों को स्वास्थ्य संबंधी जांच और सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

फिलहाल पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है तथा परिजनों को सूचना देकर शव को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है। अम्बरनाथ गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है, वहीं यह घटना अन्य पर्यटकों के बीच भी स्तब्धता और दुख का कारण बन गई है।

Exit mobile version