---Advertisement---

angry lover:प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से नाराज हुआ प्रेमी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

angry lover: प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने से नाराज प्रेमी ने घर के इकलौते चिराग प्रेमिका के मासूम भाई को उतारा मौत के घाट।

angry lover:ग्वालियर प्रीमिका की शादी कही ओर हो जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के 12 साल के भाई जो घर का इकलौता चिराग था उसको मौत के घाट उतार ने का प्लान तैयार कर लिया। हत्यारे प्रेमी ने उसके बाद प्रेमिका के नाबालिक भाई को मेला घूमने के बहाने बुलाया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर प्रेमी ने अपने अन्य नाबालिक दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई को मौत के घाट उतार दिया और बदला पूरा कर लिया।

angry lover: हालांकि 12 साल के मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा ली है। और हत्यारे प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक मृतक मासूम की बहन से प्यार करता था। उसकी शादी कहीं और हो गई थी जिससे वह काफी नाराज चल रहा था।

यही वजह थी की उसने बदला लेने के लिए प्रेमिका के छोटे भाई की हत्या कर दी, हत्या के बाद मासूम की लाश को पत्थरों में छिपा दिया। दरअसल ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के देवखो पहाड़ों के बीच कल एक 12 साल के मासूम हेमसिंह का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।

चंद घंटे बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शुभम कुशवाहा उर्फ तोता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक की बड़ी बहन से प्रेम करता था। चार महीने पहले उसकी दूसरी जगह शादी हो गई थी जिससे वह काफी नाराज था।

शुभम ने बदला लेने के लिए अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के मासूम भाई हेमसिंह राजपूत की हत्या कर दी मासूम हेम सिंह घर का इकलौता चिराग था क्योंकि कुछ समय पहले उसके पिता का देहांत हो गया है। मां ही उसका लालन पालन कर रही थी इसके अलावा उसकी बड़ी बहन थी जिसकी चार महीने पहले मुरैना में शादी कर दी गई थी।आरोपी पहले मासूम बच्चे हेमसिंह को देवखो के जंगल में ले गया।

जहां 60 फीट गहरे नाले में ले जाकर उसकी हत्या की। फिर लाश को पत्थरों में छिपा दिया। फिलहाल तिघरा थाना पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। वही उसपर और उसके एक नाबालिग दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दूसरे नाबालिग आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

धर्मवीर सिंह यादव, SP, ग्वालियर

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment