Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. आरपी सिंह रीवा संभाग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह एवं प्रमोद द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी नामदेव ने अपने उद्बोधन से सभी का स्वागत किया। कन्या महाविद्यालय सीधी में अयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राध्यापक उस मूर्तिकार की तरह है जो पत्थर रूपी छात्र को किसी भी मूर्ति में बदल सकते है इसे और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कोई असर नहीं है जिसमें मन्त्र शक्ति ना होए ऐसा कोई पौधा नहीं है जिसमें कोई औषधि गुण ना होए ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसमें कोई गुण ना हो ऐसे व्यक्ति ही दुर्लभ हैं जो हर व्यक्ति में गुणदेखकर उन्हें संगठित कर सकें और यह भूमिका गुरु ही पूर्ण कर सकता है।
Sidhi news:उन्होंने हर क्षेत्र में छात्राओं को छात्रों से आगे रहने का उल्लेख किया तथा भारतीय ज्ञान परम्परा की चर्चा करते हुए तुलसीदास की रचना में चलत विमान कोलाहल होई का उल्लेख कर विमान की चर्चा भारतीय परम्परा में होने की बात कही। उन्होंने छात्राओं को खेल व शिक्षा में सीधी का नाम विश्व पटल पर उभारने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक डॉ. आर पी सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण सिर्फ जीतने वालों के लिए नहीं यद्यपि उनके लिए अधिक प्रेरणाप्रद होता है जो पीछे रह गए है। साथ ही उन्होंने नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बदलते दौर की नीति बताया जिसके केन्द्र में जान परम्परा से लेकर रोजगार समाहित है।
Sidhi news:विशिष्ट अतिथि डॉ. विक्रम सिंह ने छात्राओं को सदैव प्रयास करते रहने और कठिन लक्ष्य चुनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक महाविद्यालय के क्रीडाअधिकारी अजय कुमार यादव ने महाविद्यालय की उत्कृष्ट छात्राओं का परिचय दिया जो क्रीडा, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही अकादमिक क्षेत्र में अग्रणी रही तथा उन्हें पुरस्कार प्रदान करने में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केबी रॉय विभागाध्यक्ष हिन्दी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीधी के समाजसेवी एवं युवा नेता कौशलेन्द्र सिंह, चन्दन मिश्रा तथा महाविद्यालय की प्रो ज्योति अनुने, डॉ. प्रतिमा कौल, डॉ. देवेन्द्र कुमार सोनी, डॉ. दिलीप कुमार सोनी, डॉ. राजेश साहू, प्रो प्रशान्त चौरसिया, डॉ. आकश सिंह, डॉ. दिलीप यादव, डॉ. आराधना मिश्रा, डॉ. अनिलेश वर्मा, डॉ. पुष्पेन्द्र तिवारी, डॉ. ज्ञानेन्द्र दुबे, माधुरी गौतम, रीतु मिश्रा, शशि चौहान, श्रीमान सिंह, वीरेन्द्र सिंह पवार, अनिल सिंह, विजय पटेल, श्रीमती सिया सिंह, जीतेन्द्र सिंह, ध्रुवराज वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
■ छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में अध्ययनरत जिन छात्राओं ने खेल विधा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें मुख्य आतिथ एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आगे भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन का अग्रिम बधाई दी। महाविद्यालय द्वारा अयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।