---Advertisement---

Anokhi parampra:जब गधो ने खाए रसगुल्ले,फिर जाने क्या हुआ

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Anokhi parampra:मंदसौर में गधों ने खाएं गुलाब जामुन।

मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन की पार्टी देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। जुलाई माह बीतने पर लेकिन बारिश न होने के कारण,थोड़े दिन पहले गधों से शमशान में हल चलवाया गया था। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए मान्यता का पालन किया जा रहा है। साथी मंदसौर में अच्छी बारिश होने पर गधों को गुलाब जामुन खिलाने की बात भी कही थी। कल मंदसौर में अच्छी बारिश होने के बाद आज के अनुसार गधों को गुलाब जामुन खिलाई गए।

Anokhi parampra: इस मान्यता का पालन करने वाले का कहना है कि, अगर मंदसौर में अच्छी बारिश होती है तो गधों को गुलाब जामुन खिलाई जाएंगे। और अब मंदसौर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है।

एक बड़ी थाली में बहुत सारे गुलाब जामुन रखकर दोनों गधों को खिलाएं गए। इसके पीछे बड़ी रोचक बात यह है कि जब कभी मंदसौर या आसपास के इलाकों में बारिश नहीं होती है। तो अच्छी बारिश के लिए कई तरह के टोटके किए जाते हैं। ।

लोगों की मान्यता है कि कई सालों से ऐसे टोटके करते हैं जिससे अच्छी बारिश होती है। कुछ दिनों पूर्व अर्ध नग्न अवस्था में गधे पर बैठकर शमशान घाट पर नमक की बुवाई की थी। जिसमें यह मनोकामना की थी कि मंदसौर आसपास इलाकों में अच्छी बारिश होगी तो गधों को गुलाब जामुन खिलाई जाएंगे। चुकी मंदसौर आसपास इलाकों में झमाझम बारिश हुई है जिसको लेकर खुशी की लहर के साथ गधों को गुलाब जामुन खिलाई गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment