भंवरखोह में अनुभूति कार्यक्रम हुआ संपन्न,वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण की दिलाई शपथ
भुईमाड़/सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व एरिया अंतर्गत गुरूवार को वन परिक्षेत्र भुईमाड़ अंतगर्त भंवरखोह मे मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वावधान में क्षेत्र संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी के निर्देशन एवं सहायक संचालक के मार्ग दर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी रामावतार सिंह की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025-26 का आयोजन किया गया।
शासकीय हाईस्कूल सोनगढ़ के 120 छात्र -छत्राओं ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर प्रकाश दुबे रहे। तो वही मुख्ख अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस,विशिष्ट अतिथि शुक्रपाल सिंह रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दो किलोमीटर प्रकृति पथ भ्रमण कराकर प्रकृति परिचय कराते हुए वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण, संवर्धन, एवं प्रबंधन तथा वनस्पतियों, पक्षी, जड़ी-बूटियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तो वहीं परिक्षेत्र अधिकारी रामावतार सिंह के द्वारा संजय टाईगर रिजर्व से जुड़ी अहम जानकारियां बच्चों एवं शिक्षकों के साथ साझा की गई। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के हाथों पुरस्कार एवं सभी उपस्थित जनों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए। तत्पश्चात दोपहर के भोजन उपरांत प्रेरक द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। अंत मै हूँ धरती के दूत,अब अकेला नहीं गाने की थीम पर डांस कराया गया। एवं वन विभाग द्वारा बनाए गए किट को वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उप वनक्षेत्रपाल जगन्दलाल हरिजन, वनपाल हरिप्रसाद कोल, वनरक्षक शुक्रदेव साकेत, विजय प्रताप सिंह, श्यामलाल चर्मकार, स्वाति जायसवाल, संदीप कुमार पटेल, अमित कुमार सेन (कंप्यूटर ऑपरेटर) सहित समस्त वन विभाग का स्टाफ व शासकीय हाईस्कूल सोनगढ़ के शिक्षक,शिक्षिका व स्वास्थ्य विभाग के सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
