Anuppur news:सडक पर ग्रामीणों ने लगाए धान के रोपे

August 3, 2024, 9:39 AM
One Min Read
1 Views
20240803 150224 News E 7 Live

Anuppur news: एम.पी के अनुपपुर जिले के जतेहरी में स्थित मोज़र वेयर पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश के परिवहन करने के कारण सड़क बदल गई। कीचड़ में ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन।

मुख्यमार्ग पर ग्रामीणों ने रोप डाला धान

Anuppur news: एम.पी के अनूपपुर जिले के जैतहरी स्थित मोज़र वेयर पवार प्लांट जिससे फ्लाई ऐश का परिवहन हरद ओ.सी.एम में किया जा रहा है जो ग्राम हरद बदरा जमुना होकर रोजाना सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन बना रहता है जिससे मुख्यमार्ग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है।

वो मानो सड़क नही कोई खेत हो जिससे ग्राम वासियों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे फिर रोजना स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं हो या आम राहगीर जिससे ग्रमीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध कर सरकार के बड़े बड़े दावे की पोल खोलते दिखे।

नाराज ग्रामीणों ने धान लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन कर सरकार के जिम्मेदार अधिकारी व प्लांट के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का छोटा सा प्रयास किया है हालांकि ये वीडियो सरकार के बड़े-बड़े दावे को आईना दिखाने का कार्य कर रही है। और साथ ही ग्रामीणों ने अपना दर्द दिखाने का छोटा सा प्रयास किया गया है।

इसे भी पढ़े :-Indian history:शाहजहां की बहू के संपत्ति पर हाई कोर्ट का फैसला

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version