Apple phone:फिल्मी स्टाइल में 12 करोड़ के एप्पल के मोबाइल फोन हुए चोरी

August 31, 2024, 11:03 AM
2 Mins Read
4 Views
20240831 163204 News E 7 Live

Apple phone : एप्पल कंपनी के 1600 मोबाइल 12 करोड रुपए के हुए चोरी, मामले में थाना प्रभारी सहित एसआई निलंबित।

Apple phone : नेशनल हाईवे 44 पर लखनादौन से झांसी हाईवे पर एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर जा रहे एक कंटेनर से 1600 मोबाइल जिनकी कीमत करीब 12 करोड रुपए बताई जा रही है वह चोरी हो गए हैं, मोबाइल चोरी होने के बाद सागर जिले के बादरी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, कंटेनर का चालक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए घूमता रहा, जब इसकी सूचना सागर रेंज के आईजी को मिली तो उन्होंने बांदरी थाना प्रभारी सहित एएसआई को इस मामले में निलंबित कर दिया है और कंटेनर से चोरी हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए पाँच टीमों का गठन कर दिया गया है।

Apple phone : जानकारी के अनुसार एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर चेन्नई से 15 दिन पहले एक कंटेनर निकला हुआ था जो रात में बांदरी के यहां ढाबे के पास चालक को नींद आने से उसने बाजू में कंटेनर को खड़ा कर दिया था। जिसके बाद वह सो गया सुबह कंटेनर के चालक के हाथ पैर और मुंह बंधे मिले.

जब वह सुबह उठा उसने जाकर देखा तो गाड़ी में मोबाइल फोन नहीं थे, उसने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों और संबंधित पुलिस थाने को दी, लेकिन पुलिस में उसकी कोई बात नहीं सुनी गई और ना ही एफआईआर दर्ज की गई.

बताया जा रहा है कि चालक कंटेनर लेकर जब चला तो उसके साथ एक सिक्योरिटी गार्ड भी साथ में आया था लखनादौन के पास सिक्योरिटी एक गार्ड ने बताया कि एक सिक्योरिटी गार्ड ओर साथ में चलेगा, गाड़ी रोकने के बाद चालक और सिक्योरिटी गार्ड चाय पीने लगे थे. दौरान पीछे से मोबाइल निकल कर ले गए और गाड़ी में खाली कार्टून ही छोड़ गए।

वही इस पूरे मामले में सागर रेंज के आईजी प्रमोद कुमार ने बताया एक मामला संज्ञान में आया है ड्राइवर ने शिकायत की है कि उसको बंधक बनाकर एप्पल कंपनी के करीब 1600 मोबाइल लेकर चोरी कर लिए गए।

इस मामले में हमने टेलीफोन कंपनी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी चर्चा करके जानकारी प्राप्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है, पताशा जी के लिए पांच टीम में गठित की गई है हर पहलू पर जांच कर रही है टोल टैक्स से लेकर जीपीएस लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है

Exit mobile version