Arun Yadav’s fishy tongue :पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की फिसली ज़ुबान, बोले, 4 जून को नतीजे “NDA गठबंधन” के पक्ष में आयेंगे
Arun Yadav’s fishy tongue: एमपी में 10 से 12 सीटे “कांग्रेस” के पक्ष में आएगी, 4 जून को देश की जनता निर्णय लेगी और वो निर्णय “महागठबंधन” के पक्ष में आयेगा।
एमपी के खंडवा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 4 जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वे INDI गठबंधन की जगह NDA गठबंधन की तारीफ कर बैठे। इतना ही नहीं उन्होंने 4 जून को जनता के निर्णय को “महागठबंधन” के पक्ष में तक बता दिया।
Arun Yadav’s fishy tongue: दरअसल, अरुण यादव खंडवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने 4 जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बात करते हुए कहा कि देखिए 4 जून को नतीजे, मैं समझता हूं कि पूर्ण रूप से NDA गठबंधन के पक्ष में आएंगे और हम सरकार अच्छे बहुमत से देश में बनाएंगे।
वहीं एमपी में सीटे जितने को लेकर यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का जहां तक सवाल है, जो हमारा आंकलन है, 10 से 12 सीटे कांग्रेस के पक्ष में इस बार आयेगी। 4 को देश की जनता अपना निर्णय लेगी और वो निर्णय मुझे पूर्ण विश्वास है, कि “महागठबंधन” के पक्ष में आयेगा।
इसे भी पढ़े :-इंस्टाग्राम पर युवती ने लिखा अलविदा मेरी जान मैं तेरे पर कुर्बान,किया सुसाइड
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb