Sidhi news: श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा मे अध्ययनरत रहे छात्र व शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय टिकरी में पदस्थ शिक्षिका शिवाली सिंह के बड़े पुत्र आशुतोष सिंह का चयन पहले ही प्रयास में सैनिक स्कूल रीवा में हो गया है। आशुतोष सिंह ने प्रवेश परीक्षा मे 300 पूर्णांक में 257 अंक हासिल किये हैं। आशुतोष की आल इंडिया रैंक 3875 है। आशुतोष ने कक्षा 4 और 5वीं की पढ़ाई श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा सेग्रहण की।
Sidhi news: सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा की कोचिंग इन्होंने प्रकाश एकेडमी सीधी से की थी। आशुतोष को संगीत का भी बहुत शौक है और वह एक अच्छे गायक और हारमोनियम वादक भी हैं और उन्होंने कई स्टेज कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी है। आशुतोष के पिता अजीत सिंह झारखण्ड के एक प्रायवेट कंम्पनी मे जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रकाश मिश्रा को दिए हैं।