---Advertisement---

Atal park:रीवा में आज से खुलेगा अटल पार्क,आएंगे कैलाश खेर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Atal park : रीवा वासियो को मिली एक नई सौगात अटल पार्क में जा सकेंगे अब आम जनता

 

Atal park : मध्य प्रदेश का रीवा एक सोशल हब बनता हुआ नजर आ रहा है यहां लगातार नए-नए करना में हो रहे हैं और नई-नई चीजों के माध्यम से लोगों को लुभाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इससे पहले रीवा में इको पार्क की सौगात दी गई थी जहां एक पार्क के बाद अब रीवा में अटल पार्क बनकर तैयार हो गया है जहां आज वह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Atal park : अटल पार्क में लोग मनोरंजन के साधन के साथ ही साथ अपने आप को रिफ्रेश करने के लिए यहां आ सकेंगे जहां यह आम जनता के लिए आज 3 अक्टूबर को इस करोकार्पण हो जाएगा जहां इस पूरे कार्यक्रम में कैलाश खेर आने वाले हैं जो अपने गीतों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देंगे और इसका उद्घाटन करवाएंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सिविल लाइन रीवा स्थित अटल पार्क का लोकार्पण रीवा वासियों के लिए उत्सव का यह है। इस भव्य लोकार्पण समारोह में देश के प्रसिद्ध सूफी और पार्श्व गायक कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू यहाँ विखेरेंगे।

आपको बतादे की उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार क सर्किट हाउस रीवा में आयोजित बैठक में 3 अक्टूबर को अटल पार्क सिविल लाइन रीवा के लोकार्पण के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भव्य समारोह में हजारों लोग शामिल होंगे। सभी के बैठने, साफ-सफाई, सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे थे।

अटल पार्क यह बेहद शानदार है, जो आम लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया है जहां आम लोग यहां अब जाकर बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं इसीलिए आप भी यहां आकर अपने आप को तरोताजा कर लीजिए। रीवा के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत किसे बनाया गया है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment