sidhi news: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भ्रष्टाचार का बोल वाला है। यहां पदस्थ कुछ अधिकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी में पूरी तरीके से लिप्त है।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
sidhi news: कहीं कार्यवाही के नाम पर तो कहीं जांव के नाम पर खुलेआम रिश्वत की मांग की जा रही है। एक ऐसा ही मामला सिहावल विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला अतरैला का सामने आया है, जहा पदस्थ शिक्षक हनीफ मोहम्मद को ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार की मांग की गई।
sidhi news: शिक्षक के द्वारा जिसका ऑडियो वीडियो तैयार करने के बाद वरिष्ठ कार्यालय में शिकायत की गई है। बताया गया की जान मोहम्मद विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हैं जिनका नाम बीपीएल आयुष्मान में शामिल होने का हवाला देकर जांच चलने की बात बीईओ कार्यालय के लिपिक अखिलेश गौतम व जन शिक्षक शेषमणि तिवारी के द्वारा यह कहते हुए 50 हजार की मांग की गई। यह भी कहा गया कि मामले में मजिस्टिकल जांच चल रही है आइएएस अधिकारी को मैनेज करने में सिस्टम बनाना पड़ता है।
sidhi news: इस बात से परेशान होकर शिक्षक पहले स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद के उपाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल से शिकायत की और इसके बाद फिर आडियो व वीडियो जिलाशिक्षा अधिकारी के समक्ष शिकायत पत्र के साथ पेश किया गया है। अब देखना होगा वीडियो इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं क्योंकि खुलेआम 50 हजार की रिश्वत मांगने वाले आज भी शिक्षक पर दबाव बना रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि नोटिस का जवाब प्राप्त हो गया है उसका परीक्षण करने के बाद कार्यवही की जाएगी।