Bada pav girl: वड़ा पाव गर्ल के खिलाफ इंदौर पुलिस कमिश्नर को शिकायत
वडा पाव गर्ल को गिरफ्तार करने की मांग
Bada pav girl : वड़ा पाव गर्ल’ पर 100 करोड़ मानहानि का केस करने मुंबई से इंदौर पहुंचे इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी
वड़ा पाव गर्ल’ पर एक और आरोप 100 करोड़ मानहानि का केस करने मुंबई से इंदौर पहुंचे फैजान अंसारी इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने ‘वड़ा पाव गर्ल’ के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज कराने की बात कही है.वही इंदौर पुलिस कमिश्नर को वडा पाव गर्ल के खिलाफ शिकायत कि है।
फैजान ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा पाव गर्ल पर मानहानि का दावा लगा रहा हु ओर बड़ा पाव वाली की गिरफ्तारी की मांग लिखित में इंदौर पुलिस कमिश्नर से की है. उनका आरोप है कि चंद्रिका दीक्षित का वड़ा पाव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामग्री से बना है। जिससे उन्हें खुद भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा ओर मेरा इलाज दिल्ली में हुआ जिसका प्रमाण होने की बात कही।
वही 100 करोड रुपए की मानहानि की बात को लेकर जब उनसे पूछा गया कि मान हानि का केस दर्ज करवाने मे लगने वाले 12.5% स्टाम्प ड्यूटी चार्ज जो 12.5 करोड़ रूपये होते है वे आप भरेंगे तो उन्होंने भरने के लिए हा कहा और ये फीस कुछ एंजियो के माध्यम से वह माननीय न्यायलय मे जमा करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई केसो में कई एंजियो पहले भी उनकी मदद कर चुके हैं. वे स्वयं इतनी बड़ी राशि जमा करने मे सक्षम नहीं है.