Badwani:जिले में ब्रिज से 30 फीट नीचे गिरा सुपारी से भरा ट्रक, दबने से एक की मौत
Badwani:जुलवानिया में सुपारी से भरा ट्रक आनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरुवार को दोपहर में जुलवानिया से शेगाव की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डेब नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लगभग 30 फीट नीचे गिर गया। नीचे गिरते हुए ट्रक की बॉडी और चेचिस अलग हो गए।ट्रक के अंदर सुपारी भरी हुई थी।
थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि ट्रक में एक व्यक्ति फंसे होने की जानकारी होने पर ग्रामीणों द्वारा नदी के अंदर उतरकर निकलने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यक्ति बोरे के नीचे दब गया था।
क्रेन की सहायता से ट्रक की बॉडी को अलग किया गया और व्यक्ति को निकाला गया। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में भीड़ नदी पर पहुंच गई। मौके पर राजपुर एसडीएम कुमार सानू ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
