Bandhavghar: वन्य प्राणी सप्ताह समारोह के अंतर्गत ताला के बच्चों को जंगल व जंगली जानवर के महत्व के बारे मे बताया 

October 5, 2024, 7:58 PM
One Min Read
6 Views
Screenshot 20241004 190439 News E 7 Live

Bandhavghar: वन्य प्राणी सप्ताह समारोह के अंतर्गत ताला के बच्चों को जंगल व जंगली जानवर के महत्व के बारे मे बताया 

 

Bandhavghar:  उमरिया जिले के अंतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थापित है जहां जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं पर्यटकों की संख्या भी यहां निरंतर बढ़ती हुई देखी जा रही है। बांधवगढ़ क्षेत्र की लोकप्रियता में चार चांद लग रहे हैं ऐसे में क्षेत्र के सभी बच्चों को वन्य जीव एवं वनों को लेकर जागरूकता चलाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। जहां बच्चों को वन्य प्राणियों के महत्व के बारे में बताया गया एवं उन्हें समझाया गया है कि किस प्रकार से प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वन तथा वन्य प्राणी महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं.

Bandhavghar: अगर प्रकृति का संतुलन बनाए रखना है तो सभी वन्य प्राणियों को जीवित रहना पड़ेगा तभी यह संतुलन बना रह सकता है। इसके अलावा अगर उन्होंने बताया कि अगर इस साइकिल या चैन को तोड़ दिया गया तो विपदाओं का एक पहाड़ टूट पड़ेगा। इसलिए प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना आवश्यक है।

Bandhavghar: वहीं इस दौरान क्षेत्र संचालक एवं उपसंचालक के द्वारा बने प्राणी सप्ताह के अवसर पर यह समझाइस दी गई है इसके बाद वन विभाग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की टीम ने उमरिया के समस्त ताला स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों के साथ मिलकर ताला के में गेट के पास से मानपुर तिराहा तक जागरूकता रैली निकाली है।

Exit mobile version