Bangladeshi youth : जमोड़ी थाना अंतर्गत मिला संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति

August 26, 2024, 2:38 PM
2 Mins Read
4 Views
20240826 194641 News E 7 Live

Bangladeshi youth : जमोड़ी थाना अंतर्गत ढाबे मे मिला संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति, जाँच कर रही पुलिस  

Bangladeshi youth : सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत रविवार की देर शाम एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जहां पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Bangladeshi youth :  ढाबे के पास ही बैठे कुछ लोगों ने पुलिस को यह सूचना दी की एक व्यक्ति जो की अजीब भाषा बोल रहा है वह बैठा हुआ है। जहां मौके पर थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने पहुंचकर उसे व्यक्ति से पूछताछ की जब भाषा समझ में नहीं आई तो उसे हिरासत में लेकर थाना ले आई जहां पूछताछ की जा रही है। 

Bangladeshi youth : वही मिलीं जानकारी के अनुसार बांग्लादेश का वह युवक का रहने वाला है। इसके बाद सीधी पुलिस सशक्ति हुई है और इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ ही अन्य एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है। जहां कई एजेंसियों के अधिकारी व कर्मचारियों ने जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि सीधी पुलिस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है।

 सीढूंढ पुलिस की डीएसपी हेडक्वाटर सीधी गायत्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक व्यक्ति संदीप मिला था जो ढाबे के पास बैठा हुआ था. इसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी उसे थाने में लाकर पूछताछ पुलिस के द्वारा की जा रही है। उसकी भाषा नहीं समझ में आ रही है इसलिए अभी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी जा सकती है कि वह कब आया,कैसे आया और किस लिए आया है।

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version