Bean played in front of buffalo: नगर निगम परिसर में भैंस के सामने बीन बजाई
Bean played in front of buffalo:देवास मे कांग्रेस पार्षद दल ने वार्डो में काम नहीं होने, कचरा गाड़ी नहीं आने, नियमित सफाई नही होने के कारण वार्डो में कचरा पसरा होने को लेकर नगर निगम परिसर में भेस को लेकर पहुंचे और भेस के आगे बीन बजाकर नगर निगम महापौर को जगाने का प्रयास किया। कांग्रेस पार्षद दल ने निगम परिसर में करीब एक घण्टे तक अनोखा प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि कई वार्ड में कई दिनों से कचरा गाड़ी नहीं आ रही है। साथ ही साफ सफाई नहीं हो रही है और पेयजल की सप्लाई भी नियमित नहीं हो रही है। सड़कों का डामरीकरण नहीं हो रहा है। पूरे वार्ड में चारों तरफ गंदगी फैली है।
कई बार इसको लेकर महापौर ,आयुक्त को शिकायत की लेकिन आज तक उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसलिए आज हमने भेस के आगे बीन बजा कर या अनोखा प्रदर्शन किया है जिससे हमारी बात महापौर तक पहुंचे।
इसे भी पढ़े :-Robotic gun:जुगाड़ से बनी रोबोटिक गन,उड़ाएगी दुश्मनों के छक्के
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.