---Advertisement---

BED Course Closed Notice : b.ed और डीएलएड कोर्स हुआ बंद नोटिस जारी

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

BED Course Closed Notice : भारत सरकार ने लिया बड़ा निर्णय B.ED शिक्षक नीति में किया बड़ा बदलाव पता नहीं दो वर्षीय और चार वर्षीय कोर्स हुए बंद

BED Course Closed Notice : भारत सरकार द्वारा समय-समय पर उच्च स्तर की शिक्षा के लिए शिक्षक नीति में बदलाव किया जाता है इसे भी चेक बड़ी खबर देखने को मिल रही है जहां यह भारत सरकार द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें यह साफ-साफ लिखा गया है कि बेड जो कि अभी तक 2 साल और 4 साल का हुआ करता था वह अब बंद होने वाला है और उसकी जगह एक नया कोर्स लागू करने का निर्णय ले लिया गया है

BED Course Closed Notice :आपको यह भी बता दे की बीएड डिग्री वाले छात्र केवल 6 साल यानी की 2030 तक ही देश के शिक्षक भर्ती एग्जाम दे पाएंगे इसके बाद उनकी डिग्री का कोई मूल्य नहीं रह जाएगा सरकार द्वारा 2025 में नया कोर्स आरंभ कर दिया जाएगा जो 2 वर्षीय एवं 4 वर्षीय बीएड कोर्स को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा इसके अलावा डीएलएड के कोर्स को भी बंद कर दिया जावेगा अब 2025 में b.Ed करने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है कि अब वह b.ed नहीं कर सकेंगे

इसे भी पढ़े :-Madhya Pradesh : जल्द ही मिलेगा 12वीं के छात्रों को लैपटॉप

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

BED Course Closed Notice : वही आपको बता देते हैं कि बीएड कोर्स बंद होने के बाद उसकी जगह पर एक नया कोर्स चालू होने वाला है जो आईटीपी के नाम से है आपको बता दें कि स्नातक के बाद 2 वर्ष के विशेष विषय के लिए बेड कोर्स की डिग्री जारी रहने वाली है एनसीईआरटी द्वारा 2 साल का स्पेशल b.Ed कोर्स अब बंद कर दिया जाएगा और 4 वर्ष का कोर्स भी बंद करने का निर्णय लिया गया है अब 4 वर्ष के b.Ed की कोर्स की जगह पर नया कोर्स जो की आईटीपी के नाम से है। भारत सरकार द्वारा 4 वर्षीय पाठ्यक्रम पर यह आरंभ कर दिया जाएगा आपको जानकारी देते हुए बता दे कि इसके लिए अब प्रवेश भी आरंभ हो गया है और यह कोर्स लागू होने के साथ-साथ इसमें आप एडमिशन ले सकते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment