Betul news:बच्चे के शव को झोले में रखकर किया गया प्रदर्शन

July 30, 2024, 11:33 AM
2 Mins Read
2 Views
20240730 170309 News E 7 Live

Betul news: जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत

बच्चे के शव को झोले में रखकर किया प्रदर्शन

दो दिन पहले एक प्रसूता ने भी तोड़ा था दम

Betul news: अपनी बिगड़ैल कार्यप्रणाली की वजह से हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल प्रबंधन में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। दो दिन पहले जिला अस्पताल में जहां एक प्रसूता ने डिलेवरी के बाद दम तोड़ दिया था तो वहीं कल जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस मामले में मृत महिला के परिजनों ने नर्स पर हाथ बांधकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बच्चे के शव को झोले में रखकर प्रदर्शन भी किया।

मौके पर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर

प्रदर्शन की सूचना मिलने पर हरकत में आए प्रशासन से डिप्टी कलेक्टर मकसूद खान मौके पर पहुंचकर परिजनों को जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि प्री मैच्योर डिलेवरी हुई थी जिसमें बच्चा मृत पैदा हुआ। वहीं कुछ देर बाद महिला की भी मौत हो गई। पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। पीएम डॉक्टरों की पैनल से करवाया जा रहा है।

नर्स मारपीट के लगाए आरोप

Betul news : प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के डांगवा ग्राम की प्रसूता सुमंत्रा कास्देकर आदिवासी को परिजन डिलेवरी के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाये थे, जहां से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में मृतिका की माँ सुशीला बाई ने बताया कि प्रसूता के साथ डिलेवरी कराने वाली नर्स ने मारपीट की और हाथ बांध दिए थे इसके बाद उसकी डिलीवरी हुई और बच्चा मृत पैदा हुआ। नर्स ने मृत बच्चे को एक थैले में रखकर परिजनों को सौंप दिया था।

झोले में लेकर घूमते रहे बच्चे का शव

महिला के पति अर्जुन कास्तेदकर ने बताया कि कि डिलेवरी के बाद प्रसूता की उनकी पत्नी की हालत और बिगड़ गई और 2 घण्टे बाद उसकी भी मौत हो गई। उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए है। कल दोपहर से परिजन मृतिका के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ही नवजात के शव को झोले में लेकर घूमते रहे।

आज परिजन के हंगामे के बाद डिप्टी कलेक्टर एवं पुलिस फोर्स जिला चिकित्सालय पहुंच गया था। डिप्टी कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की और पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग की मांग की है।

इनका कहना…

महिला का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल से कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे। परिजनों ने ज्ञापन दिया है उसकी जांच की जा रही है।

मकसूद खान, डिप्टी कलेक्टर, बैतूल

Exit mobile version