Bijali vibhag : विद्युत कंपनी के नए नियम जान ले आप अभी

July 16, 2024, 2:40 PM
2 Mins Read
8 Views
20240716 200638 News E 7 Live

Bijali vibhag : बिजली विभाग को मिला कानूनी अधिकार अब किसी भी वक्त चेक कर सकते हैं घर में जाकर बिजली का मीटर

Bijali vibhag : आपको बता दे की बिजली विभाग को एक नया आदेश मिल चुका है जो कि भारत सरकार के द्वारा दिया गया है आपको बता दे की है आदेश अब बिजली कर्मियों के लिए काफी सम होने वाला है क्योंकि सरकार के द्वारा यह आदेश कर दिया गया है कि अब बिजली कर में किसी भी वक्त उपभोक्ता के परिसर में सूचना देकर जाकर मीटर की रीडिंग या अन्य बिजली से संबंधित निरीक्षण कर सकते हैं आपको बता दे की या घरेलू स्थान अथवा परिसर का निरीक्षण सूर्य अस्त से पहले और सूर्योदय के बीच में ही यह कार्य कर सकते हैं

Bijali vibhag : मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी को अब कई सारे अधिकार प्राप्त हो चुके हैं आपको बता दें कि बिजली कंपनी का अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने परिसर में स्थापित मीटर रीडिंग जांच तथा बिजली संबंधी कार्य के लिए और उन्हें चेकिंग करने से बिजली कर्मियों को ना रोक यह अपील उन्होंने की है और आपको बता दे कि इस अपील के बाद अब नोटिस देने के बाद कभी भी बिजली कर्मी घर में जाकर अपनी जांच पड़ताल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :-

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

बिजली कंपनी ने और भी बहुत सारी बातें की है आपको बता दे की बिजली कंपनी ने अभी बताया है कि कुछ ऐसे उपभोक्ता है जिनका मी उनके परिसर के अंदर लगा हुआ है एवं विद्युत की जांच में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना करें आपको बता दे की उपकरणों की जांच पड़ताल बिजली विभाग द्वारा अब किया जाएगा और आपको बता दे की बिजली की चोरी या बिजली का दुरुपयोग विद्युत विचलन मीटर एवं बिजली की लाइनों में छेड़छाड़ जैसी कोई भी अवस्था में अगर उपभोक्ता पाया जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Exit mobile version