Sidhi news:गुरुदेव रामाधार शास्त्री का जन्म महोत्सव 23 सितंबर को

September 21, 2024, 3:58 PM
2 Mins Read
6 Views
IMG 20240921 WA0014 News E 7 Live

sidhi news:देश के कोने कोने से पहुॅचेगें शिष्य, विभिन्न धार्मिक एवं सेवा कार्यक्रमो का होगा आयोजन

संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:आचार्य रामाधार सेवा संघ आचार्य प्रवर गुरुदेव रामाधार चतुर्वेदी का 98वाँ जन्म महोत्सव विभिन्न प्रकार के आयोजनों के साथ मना रहा है। जिसमें श्री शतचंडी महायज्ञ, विचार गोष्ठी, नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप, वृक्षारोपण सह भोज आदि शामिल है।

Sidhi news: आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचेन्द्र द्विवेदी ने बताया की गुरुदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्याल रीवा समेत विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य विभूतियां, जनप्रतिनिधि गण आंचलिक गणमान्य जन और देश के कोने कोने से उनके अनुयाई भक्त, शिष्यगण शिरकत करेगें साथ ही क्षेत्र के धर्म प्रेमियों को इस भव्य और दिव्य उत्सव में सहभागी होने की अपील की गई है। आचार्य रामाधार सेवा संघ शक्ति सदन गुरु निलयम खड़ौरा देवसर ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में आत्मीयता पूर्वक पधार कर आध्यात्मिक लाभ लेने एवं विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है साथ ही बताया गया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किये जायेगें

Sidhi news:  श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि सोमवार 23 सितंबर 24 को शक्ति सदन खड़ौरा देवसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सुबह 8 से 10 शतचंडी महायज्ञ का हवन, सुबह 10 से 12 गुरुदेव की पादुका का पूजन, 12 से 2 गुरुदेव के भक्त जनों और आमंत्रित अतिथियों के साथ सहभोज, प्रात: 10 बजे से शायं 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शक्ति सदन गुरु निलयम् खड़ौरा और कमला भारती विद्यापीठ में आयोजित होगा।दोपहर 2 बजे से गुरुदेव के आध्यात्मिक जीवन पर आधारित विचार भाव पुष्पांजलि एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम सीएम राइस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में रखा गया है।

Exit mobile version