Bollywood news:हुस्न की मल्लिका का समय ने बदला हुस्न देखे कैसे

August 18, 2024, 2:44 AM
2 Mins Read
2 Views
FB IMG 1723948289275 News E 7 Live

Bollywood news: कहा जाता है कि समय के साथ ही सब ढल जाता है, फिर चाहे वह हुस्न हो या किसी का रुबाब। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्युकी इस एक्ट्रेस के साथ यह हुआ है। वही जिन्होंने अपनी पूरी जवानी में देव आनंद, किशोर कुमार और राज कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। लेकिन वहा अंतिम समय में न हुस्न रहा और काफी गरीबी में आखरी वक्त गुज़ारा है।

Bollywood news : वही यह एक्ट्रेस कोई और नहीं यह थी स्मृति बिस्वास, जिन्होंने अपनी खूबसूरती कि उस समय के दम पर बॉलीवुड पर एक तरफा राज भी किया था। वही अब स्मृति विस्वास 30 से 60 के दशको.तक हिंदी सिनेमा मे एक्टिव भी रही है। साथ ही उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन भी किया है।

कहा जाता है कि स्मृति विस्वास ने महज 10 साल की उम्र से ही बंगाली फ़िल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। जहा स्मृति ने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ से पहली बार अपने करियर की शुरुआत की थी। जहा बंगाली फिल्मों के अलावा उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है और काम करके उन्होंने नाम कमाया था।

इम तमाम बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली स्मृति विस्वास ने सन 1960 में फिल्म डायरेक्टर एसडी नारंग से शादी रचाई थी। जहा.गृहस्थ जीवन में आने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और फिर धीरे-धीरे दुनिया की नजरों से दूर होती गईं। फिर वह 100 साल की उमर में इस दुनिया को अलविदा के है गई और जिंदगी के अंतिम दिनों में उन्होंने बेहद गरीबी में दिन गुजारे। लेकिन कभी किसी से मदद की गुहार नहीं लगाई, एक्ट्रेस ने अपने जीवनकाल में इंडस्ट्री को लेकर भी कभी कुछ गलत नहीं कहा था।

Exit mobile version