Bomb Blast:अधिवक्ता के घर में हुआ ब्लास्ट,बाल बाल बचे सदस्य

September 9, 2024, 5:37 PM
2 Mins Read
2 Views

Bomb Blast: बरदैला मे अधिवक्ता के घर के पास हुआ ब्लास्ट, बाल बाल बच्चे चार सदस्य

Bomb Blast: सीधी। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बरदैला है जहां एडवोकेट पी पी पांडे के घर के पास में देर रात एक जोरदार धमाका हुआ जिसकी वजह से पूरा घर सकते मे आ गया।

Bomb Blast: दरअसल यह पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम बरदैला का है जहा विस्फोटक सामग्री ब्लास्ट होने से रविवार देर रात फटा। ब्लास्ट होने की वजह से जोरदार धमाका हुआ और पुलिस को सूचना दी। जहां डाल हंड्रेड की टीम के साथ थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां मामले की गंभीरता से देखते हुए उन्होंने मामले की जांच शुरू की और सुबह होते ही उन्होंने बम स्क्वॉड को सूचना दी।

20240909 173410 News E 7 Live
अधिवक्ता के घर में बम ब्लास्ट

 

Bomb Blast: आज सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे बम स्क्वॉड की टीम और दो फौजी कुत्ते के साथ पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। लेकिन पुलिस हमले को कोई भी ठोस पुख्ता सबूत नहीं मिले। जहां पुलिस अभी भी पूरे मामले में जुटी हुई है।

जांच करने पहुंची बम स्क्वाट की टीम

 

Bomb Blast: वही पीड़ित पी पी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है की करीब रात 11:25 पर हम सभी खाना खा रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ। धमाके की वजह से मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि मैं बाहर निकल जाऊं। तब मैंने अपने अधिवक्ता साथी गौरी शंकर को फोन लगाया और उन्हें मौके पर बुलाया। इसके बाद गौरी शंकर व अन्य लोगों ने आकर देखा तो ब्लास्ट होने की जानकारी लगी. हालांकि पहले तो मुझे लगा कि सिलेंडर मे कहीं ब्लास्ट हुआ है लेकिन जब तेज धमाका हुआ और लोगों ने बताया तब जाकर बम होने की जानकारी लगी। इसके बाद हमने डायल हंड्रेड की टीम और थाना प्रभारी को सूचना दी।

Bomb Blast: वही थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात यह घटना हुई है और जैसे ही घटना हुई मैं अभी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और बम स्क्वॉड को सूचना दी और लगातार जांच की जा रही है।

 

Report Subhash Kumar Pandey

Exit mobile version