BSNL network : बीएसएनल अब शुरू करेगा बड़े शहरों में 4G नेटवर्क

July 23, 2024, 12:30 PM
2 Mins Read
9 Views
20240723 175704 News E 7 Live

BSNL network : बीएसएनएल के 4G नेटवर्क शुरू हुए कई सारे शहरों में जाने कौन से वह शहर हैं

BSNL network : जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभी-अभी जिओ एयरटेल और वोडाफोन इन तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने 3 जुलाई 2024 से अपने रिचार्ज प्लांस में बढ़ोतरी कर दी है और आपको यह बता दें कि इसी वजह से लगातार इनके यूजर्स इनको छोड़ने जा रहे हैं और आपको बता दे कि वे सब यूजर्स अब बीएसएनएल की ओर आ रहे हैं आपको बता दे कि बीएसएनएल का नेटवर्क काफी तेजी से भारत में फैलता जा रहा है और अब तो कई सारे शहरों में 4G सेवाएं भी आरंभ हो चुकी है अगर आप सभी लोग इसे अलग-अलग तरह से उसे करते हैं तो आप इन जानकारी को जरूर जान ले।

BSNL network : आपको बता दे कि अगर आप डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अब यह है कंपनियां सूटेबल नहीं होने वाली है क्योंकि इनके रिचार्ज प्लांस अब काफी हद तक महंगे हो चुके हैं आपको बता दे कि इसी बात का अब बीएसएनल फायदा उठाते हुए अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ अब कई शहरों में 4G सेवाएं शुरू कर दिया है चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से शहर में बीएसएनएल की अब 4G सेवाएं आरंभ हो चुकी है।

बात करें अगर हम 4G सेवाओं की तो आपको बता दे कि तमिलनाडु तिरुवल्लुवर जिले से बीएसएनएल ने अपनी 4G सेवाओं का आरंभ किया है और आपको बता दे कि इसके तहत नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे शहरों में अब बीएसएनएल की 4G से रब्बा आए शुरू कर दी गई है इसी के साथ-साथ आपको बता दे कि भारत की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अन्य कई सारे बड़े शहरों में अब बीएसएनएल की 4G सेवाएं आरंभ हो चुकी है।

इसी के साथ-साथ आपको बता दे कि उत्तर भारत में अभी 3500 छोटा बाद लगाए जाने हैं जिसके तहत काफी तेजी से कम हो रहा है और इन टॉवर्स के लग जाने के बाद तुरंत ही 4g सर्विसेज चालू कर दी जाएंगे जिसके तहत आपको बता दें कि पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जैसे बड़े-बड़े राज्य और बिहार भी इसमें शामिल है जिसके तहत इन सभी राज्यों में अब जल्द ही 4G सेवाएं बीएसएनएल की शुरू होने वाली है।

आपको बताने की कंपनी के अध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने इसके अलावा यह भी कहा है कि तमिलनाडु समेत मध्य प्रदेश जैसे बड़े-बड़े राज्यों में भी अब जल्द से जल्द फौजी सेवाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है।

Exit mobile version