bullies used bulldozer:भौराव के बुजुर्ग के घर में दबंगों ने चलाया बुल्डोजर

July 28, 2024, 4:51 AM
2 Mins Read
7 Views
20240728 101544 News E 7 Live

bullies used bulldozer: ग्राम पंचायत भौराव के घर में दबंगों ने चलाया बुल्डोजर

-तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के निरीक्षण के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

bullies used bulldozer: जनपद सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भौराव में बिना किसी न्यायालयीन आदेश के पारिवारिक विरोध के चलते घर पर बुल्डोजर चला दिया गया। पीड़ित बुजुर्ग प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बताया गया है कि भौराव गांव में हीरामणि पिता जगन्नाथ ,हरिहर प्रसाद , रमेश पिता शिवप्रसाद द्वारा खसरा नंबर 413 में स्थित पुराने घर को बिना किसी न्यायालय के आदेश के द्वारा जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया।

bullies used bulldozer : पीड़ित जगदीश प्रसाद पिता अंबुजा प्रसाद उपाध्याय के लड़के नहीं हैं ,पुत्री की शादी हो गई है। एक पुत्री उनके यहां रहकर सेवा करती है। जगदीश प्रसाद के मना करने के बाद भी जबरदस्ती घर गिरा दिया गया । पीड़ित के अमिलिया थाना में फरियाद करने पर भी जेसीबी संचालक के ऊपर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

लगातार पीड़ित जगदीश प्रसाद उपाध्याय उपाध्याय उम्र 85 वर्ष थाना अमिलिया, एसपी सीधी ,कलेक्टर सीधी ,तहसीलदार सिहावल को लगातार आवेदन दे रहे हैं। वहीं सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है। जिसके बाद मौके स्थल पर तहसीलदार और स्थानीय थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने पहुंचकर कल निरीक्षण किए हैं और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही है ।

इससे साफ समझ में आता है कि प्रशासन के डर का नाम का कोई चीज नहीं रह गया है क्योंकि बिना किसी न्यायालय के आदेश के बिना किसी तहसीलदार पटवारी आरआई की मौजूदगी के बगैर बुल्डोजर चला देना किसी के साथ अन्याय और धोखा है। कहीं ना कहीं प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं और इस बरसात के दिन में किसी का घर उजाड़ना कितना हद तक सही है यह प्रशासन के जांच का विषय है ।

आखिर जिन लोगों ने इस घर को गिरवाया गया उनके ऊपर मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया ।प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के डर से आरोप लगने वाले ने एक दीवाल खड़ा कर कर दिखावटी तैयार कर दिया है और अभी भी बरसात का पानी घर के अंदर घुसता है। घर में रखा पूरा सामान और अनाज बर्बाद हो गया और जेसीबी संचालक के ऊपर भी कार्रवाई न होने से कहीं न कहीं प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते हैं।

पीड़ित जगदीश प्रसाद ने मीडिया से गुहार लगाया है कि इन आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो और एफआईआर दर्ज हो ताकि दोबारा कभी कोई हिम्मत ना कर सके ।उन्होंने थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पाण्डेय से उम्मीद और विश्वास जताया है कि हमें न्याय मिलेगा।

इनका कहना

संबंधित व्यक्ति और उनके भतीजों का संयुक्त पुराना खंडहर नुमा घर था, जिसमें भतीजों द्वारा अपने हिस्से के घरों को गिराया गया है।उसी की चपेट में आने से एकाध बल्ली संबंधित व्यक्ति के हिस्से के घर का निकल गया था, जिसको भतीजों द्वारा बनवा भी दिया गया है। मैं स्वयं कल मौके पर जाकर देख चुका हूं।
-राजेश पाण्डेय, थाना प्रभारी अमिलिया

Exit mobile version