Bus accident:चौहान कोच की बस ने साइकिल सवार को रौंदा

June 23, 2024, 12:24 PM
One Min Read
5 Views
20240623 172025 News E 7 Live

Bus accident: चौहान कोच की बस ने साइकिल सवार को रौंदा,हुई घटनास्थल पर मौत

Bus accident: सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार चल रहा है। जहां आज है रविवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Bus accident: मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत डिहुली टीकर मे दोपहर 1:30 बजे सीधी की तरफ से अमिलिया की ओर जा रही चौहान कोच बस जिसका क्रमांक mp53p0384 है जिसने अमिलिया की तरफ से आ रहे साइकिल सवार खड़बड़ा निवासी सुदर्शन पटेल उम्र 45 वर्ष को कुचल दिया है,जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा अमिलिया पुलिस को दी जहा जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी हाउस सिहावल मे भेज दिया है तथा आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

इसे भी पढ़े :-robbery plan:तलवार,चाकू और मिर्च का पाउडर लिए चार लोगो को पुलिस ने पकड़ा

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version