कारोबार

EPF Interest: सरकार अब दे रही EPF मे व्याज जाने कितना मिलेगा इसमें पैसा

अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया गया है

सरकार ने epf पर अब व्याज देना शुरू हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से अब संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया गया है। जहा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) द्वारा ईपीएफ (EPF) अकाउंट होल्डर्स के खाते में अब ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया गया है।

वही आपको बता दें की वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार द्वारा पीएफ पर अब 8.15 प्रतिशत का ब्याज निर्धारित भी किया गया है।

जहा यह ईपीएफ पर ब्याज को लेकर पीआईबी की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है। वही अब जिसमें केंद्रीय लेबर और एम्पलॉयमेंट मिनिस्टर, भूप्रेंद यादव की ओर से कहा गया है। जहा ईपीएफओ टेक्नोलॉजी केंद्रीय संस्था बन रही है। साथ ही साथ उन्होंने समय पर ब्याज क्रेडिट होने को लेकर संतुष्टी को जताई है और यह कहा कि अब 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाते में ब्याज koक्रेडिट कर दी गई है।

कैसे चेक कर सकते हैं आप अपना EPF बैलेंस?

वही अब आपके खाते में ब्याज क्रेडिट होने के बाद पासबुक में दिखेगी। जहा आप आसानी से मैसेज, मिसकॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं।

उमंग ऐप से कैसे EPF बैलेंस को आप चेक करें?

आप सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें।

फिर पंजीकरण कर ईपीएफओ सर्विसेज में जाएं।

यहां आपको ‘View Passbook’पर क्लिक करना होगा।

फिर ‘Employee-centric service’ पर

इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।

वही यहां आपको ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा।

जहा इसके बाद आपको ईपीएफओ का बैलेंस दिख जाएगा।

EPFO पोर्टल पर कैसे EPF बैलेंस को चेक करें?

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।

इसके बाद ‘Our Services’ में जाकर ‘For Employees’पर

अब सर्विसेज में जाकर ‘Member Passbook’ पर

SMS और Missed Call से कैसे चेक करें EPF बैलेंस?

वही अब SMS से ईपीएफओ का बैलेंस पता करने के लिए आपको यूएएन में पंजीकृत मोबाइल से EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा। जहा अब इसके बाद आपके पास ईपीएफ बैलेंस का मोबाइल पर आ जाएगा। वही आपको बता दें एमएमएस में ENG का मतलब ‘English’ है। जहा अब आपको किसी अन्य भाषा में जानकारी के लिए उसका कोड भी दर्ज करना होगा।

वही हम आपको बतादे की Missed Call से ईपीएफ का बैलेंस जानने के लिए यूएएन में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिड्स कॉल देनी होगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker